अयोध्या, दिसम्बर 25 -- अयोध्या संवाददाता। साइबर ठगी के दो मामलों में जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कुल दो लाख 74 हजार 900 रूपये की रकम पीड़ितों के बैंक खातों में वापस कराई है। साइबर क्राइम थाना के प्रभारी निरीक्षक अरशद ने बताया कि थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में एक लाख अस्सी हजार रुपये और साइबर पोर्टल पर हुई शिकायत के मामले में 90 हजार 900 रूपये वापस कराया गया है। साइबर ठगी से बचने के लिए ओटीपी आने पर सतर्क होजाएं, किसी को शेयर न करें।अंजान की ओर से भेजे गए क्यू आर कोड को स्कैन न करें। क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से बचें और लोन देने वाले एप पर बैंकिंग और व्यक्तिगत कागजात शेयर न करें। लॉटरी,केबीसी,आवास आदि के झांसे में न आएं। गूगल से मिले नंबरों पर सम्पर्क न करें, बल्कि बैंक से जारी हेल्पलाइन नंबरो पर ही संपर्क करें। अनजान नंबर से आई...