मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर ठगी के एक मामले में फरार चल रहे शातिर विजय कुमार की तलाश में रविवार को राजस्थान पुलिस शहर पहुंची। मोहम्मदपुर थाने की पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस ने गन्नीपुर स्थित शातिर के ठिकानों पर छापेमारी की। हालांकि फरार मिला। उसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस टीम लौट गई। बताया गया कि राजस्थान के बारा जिला साइबर थाने में ठगी का एक मामला दर्ज कराया गया था। उसी मामले में राजस्थान के साइबर थाने की पुलिस टीम आई थी। आरोपित के नाम पते की सत्यापन के बाद पुलिस टीम राजस्थान लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...