फरीदाबाद, अक्टूबर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराध सेंट्रल थाना पुलिस ने अवैध पार्सल के मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाकर ग्रेटर फरीदाबाद निवासी व्यक्ति से ठगी करने के आरोप में दो नाइजीरियन और असम निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कई वारदातों में शामिल होने का रहस्योद्घाटन किया है। बीते 11 सितंबर को सेक्टर-89 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास मुंबई एयरपोर्ट के कथित कस्टम विभाग से कॉल आया था। उन्होंने किसी अवैध पार्सल का हवाला देकर गिरफ्तारी करने का डर दिखाया था। उस शख्स नेउसे 25,500 रुपये भेजने को कहा था। डर की वजह से उसने उनके बताए गए बैंक खाते में रकम भेज दी थी। बाद में पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस न...