संभल, जून 7 -- केंद्र शासित राज्य दमन-दीव की पुलिस ने शुक्रवार को रजपुरा थाना क्षेत्र निवासी आशुतोष को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। दमन-दीव पुलिस की एक टीम दोपहर को रजपुरा थाने पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाई, जहां देर रात तक पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई। सूत्रों के अनुसार, आरोपी आशुतोष पर आरोप है कि वह दमन-दीव राज्य के विभिन्न जिलों में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैंकों से क्रेडिट कार्ड, ऋण आदि प्राप्त कर धोखाधड़ी करता था। दमन-दीव की नानी दमन थाना पुलिस ने आशुतोष के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को पूछताछ के दौरान आशुतोष के खिलाफ कई साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं, जिसके आधार पर उसे रात में हिरासत में लेकर दमन-दीव पुलिस अपने साथ ले गई। रजपुरा थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि दमन ...