फरीदाबाद, मई 24 -- फरीदाबाद। शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर सात लाख रुपये ठगी के आरोप में पुलिस ने गुजरात से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी की पहचान पेटीवाला मोहम्मद, हिमांशु और वनराज सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना एनआईटी में मेवला महाराजपुर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने बताया था कि वह फेसबुक पर एक लिंक के माध्यम से ठगों के संपर्क में आया। उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। एक लिंक भेजकर उसका खाता खुलवाया गया और निवेश करने को कहा गया। पहले उसने 50 हजार रुपये जमा किए, जो क्रिप्टोकरंसी में खाते में दिखने लगे। इससे वह ठगों पर विश्वास कर बैठा और लगातार निवेश करता रहा। शिकायतकर्ता ने कुल 7,20,000 रुपये निवेश किए,...