नोएडा, अगस्त 10 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिला न्यायालय ने करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपी कमलेश पटेल की जमानत याचिका खारिज कर दी। आरोपी ने मोबाइल नंबर की क्लोनिंग कर कई लोगों के खाते से एक करोड़ से अधिक की राशि स्थानांतरित की थी। पीड़ित केपी प्रकाश ने 23 जनवरी 2023 को आरोपी कमलेश पटेल के खिलाफ केस दर्ज कर बताया था कि उनकी कंपनी, रॉयलवक्स एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के खाते से नौ और 10 अक्तूबर 2022 की रात में करीब एक करोड़ रुपये अज्ञात खातों में धोखाधड़ी के माध्यम से ट्रांसफर कर लिए गए। जांच में पता चला कि कमलेश पटेल के बैंक खाते में लगभग 49 लाख 90 हजार रुपये स्थानांतरित हुए थे। साथ ही, उक्त राशि के अन्य हिस्से सह-आरोपियों विकास पांडे और रुचि पांडे के खातों में भी जमा किए गए। आरोप है कि कमलेश पटेल ने मोबाइल नंबर की क्लोनिंग कर इस कृ...