मोतिहारी, नवम्बर 28 -- मोतिहारी, निसं। शिक्षक के खाते से 1.98 लाख रुपए साइबर ठगी मामले में आरोपित के घर पुलिस ने नोटिस का तामिला कराया है। इसमें उसे मोतिहारी साइबर थाना में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। यूपी के लखीमपुर खिरी में साइबर थाना की पुलिस गत सप्ताह गई थी। हालांकि आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार का तामिला कराया है। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मजुराहां निवासी शिक्षक प्रीतेश रंजन के बयान पर 2 अक्टूबर को साइबर थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी। आईडीबीआई व सेंट्रल बैंक के खाते से अवैध निकासी कर ली है। इसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जांच के दौरान यूपी के लखीमपुर खिरी के रहनेवाले साइबर फ्रॉड के शामिल होने की बात सामने आई थी। इसके आधार पर साइबर थाना की पुलिस रवाना हुई थी। टीम में इंस्पेक्टर राजी...