लखनऊ, सितम्बर 28 -- पीजीआई पुलिस और साइबर क्राइम सेल द्वारा ठगी की रकम को क्रिप्टो में कनवर्ट कर चाइना भेजने के वाले जालसाजों के मामले में बड़ी खुलासा हुआ। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि जालसाज ठगी की 90 फीसद रकम क्रिप्टो में कनवर्ट कर चाइना में बैठे आका को भेजते थे। गिरोह के लोग 10 फीसद रकम कमीशन के नाम पर रख लेते थे। इस 10 फीसद रकम में तीन फीसद उसे देते थे जिसके बैंक खाते किराए पर लेते थे। बाकी की पांच फीसद अपने पास रखते थे। तीन प्रतिशत जिसका खाता किराए पर लेते थे उसे देते थे। बचे हुए दो फीसद अन्य खर्च में प्रयोग करते थे। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह के लखनऊ हेड मोहित की तलाश में पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही हैं। पीजीआई पुलिस और साइबर सेल ने शनिवार को वृंदावन योजना से तीन जालसाजों आदर्श कुमार प्रजापति निवासी ...