प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 2 -- विदेश भेजने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है। अब साइबर सेल गैंग की अन्य महिला सदस्यों की धरपकड़ में जुटी है। लोगों को फंसाने वाली 11 लड़कियां शहर में काम कर रही हैं। पुलिस इन विष कन्याओं की तलाश में निकलती इससे पहले ही सभी के मोबाइल नंबर बंद हो गए। सभी नंबर फर्जी आईडी से लिए गए थे जिन्हें गैंग लीडर हरिओम पांडेय ने मुहैया कराया था। अमृतसर के विकास शर्मा से दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर 29 हजार की ठगी हुई थी। साइबर क्राइम ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो चमनगंज के भन्नानापुरवा की अरीबा अंसारी को धरा गया। पूछताछ के बाद गैंग सरगना हरिओम पांडेय, साथी अनुराग दीक्षित उर्फ अंकुर और कीर्ति गुप्ता उर्फ स्नेहा को गिरफ्तार किया। दोनों युवतियों के घर पर कॉल सेंटर का सेटअप। अरीबा और कीर्त...