मऊ, नवम्बर 30 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह व अपराध निरीक्षक मोतीलाल पटेल के नेतृत्व में थाने पर तैनात साइबर टीम ने काफी प्रयास के बाद साइबर ठगी की शिकार युवती के खाते में 17 हजार 998 रूपये वापस कराने में सफलता पाई है। रविवार को पीड़िता को थाने बुलाकर पैसा वापस कराने का प्रमाण दिया। पीड़ित युवती प्रतिभा शर्मा निवासिनी मुस्कुरा थाना घोसी के साथ साइबर फ्रॉड ने 17 हजार 998 रूपये की ठगी कर लिया था। जिसके संबंध में पीड़िता द्वारा साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। थाना घोसी में नियुक्त साईबर टीम उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह नोडल अधिकारी, उपनिरीक्षक दिनेश यादव सहायक नोडल अधिकारी, हेड ऑपरेटर अरविंद यादव, महिला आरक्षी काजल सिंह व महिला आरक्षी पुष्पलता पांडेय द्वारा तत्काल कार्रवाई करके...