मैनपुरी, मई 21 -- तमाम जागरूकता फैलाने के बाद भी लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में शिकायत हुई तो एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम थाने ने तत्काल कार्रवाई की और संपूर्ण धनराशि पीड़िता के खाते में वापस दिला दी। धनराशि वापस मिली तो पीड़िता का चेहरा खुशी से खिल उठा। शीतला देवी पत्नी रोहतास निवासी जगरूपपुर कोतवाली मैनपुरी ने एसपी गणेश प्रसाद साहा को शिकायती पर देकर जानकारी दी कि उसके खाते से अज्ञात व्यक्ति ने ढाई लाख रूपये निकाल लिए हैं। एसपी ने तत्काल इस मामले को साइबर क्राइम थाने के हवाले किया और रुपए वापस दिलाने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया और मामले में कार्रवाई शुरू कराई गई। जांच के बाद पीड़िता के खाते में संपूर्ण ढाई लाख रुपये की धनराशि वापस करा दी गई। धनराशि वापस मिली तो...