दुमका, नवम्बर 14 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। साइबर ठगी की योजना बनाते हुए सरैयाहाट थाना पुलिस ने गुरुवार को घघरी गांव में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों को जेल भी भेज दिया है। तीनों साइबर अपराधियों के पास से दो स्मार्ट फोन, वन प्लस का एक,विभो कंपनी के दो, सैमसंग के एक, सेंट्रल एवं स्टेट बैंक दो एटीम कार्ड बरामद किए गए है। इस मामले में एसडीपीओ अमित कश्यप एवं हंसडीहा सर्किल इंस्पेक्टर बिष्णूदेव पासवान ने सरैयाहाट थाना में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक दुमका को प्रतिबिंब एप्प के माध्यम से घघरी गांव में साइबर अपराध करने की सूचना मिली। इसी आधार पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक छापेमारी टीम का गठन किया गया और उक्त एप्प के माध्यम से प्राप्त लोकेशन के आधार पर घघरी गांव के एक घर में टीम पहुंची तो ...