प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 20 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। लालच देकर, ऑनलाइन खरीदारी ऐप, नौकरी का लालच देकर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों का काकश पुलिस तोड़ रही है। हालांकि देर से मिलने वाली शिकायतों में मुश्किलें आ रही हैं। साइबर सेल अब तक ठगी के शिकार 100 से अधिक लोगों के रुपये उनके बैंक खाते में वापस करा चुकी है। मई में ही 15 लोगों के 7.25 लाख रुपये उनके बैंक खाते में वापस मिल चुके हैं। जिले में साइबर ठगी के शिकार होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साइबर अपराधी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठग रहे हैं। लालच देकर ओटीपी, पासवर्ड मांगकर बैंक खाते से रुपये उड़ा रहे हैं। यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड से भी ठगी की जा रही है। ठगी के तत्काल बाद 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराने से साइबर शातिर मात खा रहे हैं। उनके बैंक से रुपये निकालने या ...