कानपुर, अक्टूबर 18 -- साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार गुर्गों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर खुलासा हुआ है कि इनके आका दिल्ली व बेंगलुरु से बैठ कर लोगों को ओटीपी और डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करते हैं। पीड़ितों के बैंक खाते, सिम उपलब्ध कराने के साथ ठगी गई रकम निकाल कर हवाला के जरिए आकाओं तक पहुंचाई जाती थी। इन कार्यों के लिए गिरोह के सरगना गुर्गों को 25 से 30 हजार रुपये हर महीने सैलरी संग 20 प्रतिशत कमीशन भी देते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हमीरपुर के सिसोलर के छानी गांव के सालिगराम, बांदा के जरैली कोठी के राहुल कुमार, जसपुरा निवासी अवधेश निषाद और अमित यादव के रूप में हुई। इनके पास से पुलिस ने चार लाख 44 हजार रुपये, तीन एटीएम कार्ड, 12 सिम, छह मोबाइल, नई बिना नंबर की पल...