देवघर, जुलाई 20 -- देवघर। साइबर अपराधियों की गतिविधियां फिर से सक्रिय हो गई हैं। दो अलग-अलग व्यक्तियों के खातों से कुल 62,300 की अवैध निकासी कर ली गई। दोनों मामलों में पीड़ितों ने संबंधित थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति से जुड़ा है। पीड़ित ने थाने में दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया, जिसमें खुद को बैंककर्मी बताने वाले व्यक्ति ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल कर ली। कुछ ही देर बाद उनके खाते से 32 हजार की निकासी कर ली गई। जब पीड़ित को बैंक से मैसेज आया तो उन्होंने तुरंत अपनी बैंक शाखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। लेकिन तब तक साइबर अपराधी रकम निकाल चुके थे। पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर ...