हापुड़, सितम्बर 10 -- गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के गांव अक्खापुर निवासी एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने उसके मोबाइल को हैक कर खाते से 1.16 लाख रुपये उड़ा लिए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने छह माह बाद रिपोर्ट दर्ज की है। पीडि़त नाजिम के पास एक क्रेडिट कार्ड है। उसने बताया कि 8 मार्च 2025 को उसके मोबाइल पर एक संदेश आया, जिसमें लिंक भी भेजा गया था। नाजिम ने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया, वैसे ही उसके खाते से 1.16 लाख रुपये कट गए। घटना के बाद पीडि़त ने तत्काल बैंक और पुलिस को सूचना दी, लेकिन लंबे समय तक कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार छह माह बाद पुलिस ने साइबर ठगी के इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की। पीडि़त नाजिम ने आरोप लगाया कि साइबर अपराधी लगातार लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने से ठगों के हौसले बु...