जमशेदपुर, दिसम्बर 31 -- साइबर ठगी पर लगाम कसने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया टोल फ्री नंबर 1930 जमशेदपुर में अपेक्षित रूप से प्रभावी साबित नहीं हो पा रहा है। हालात ऐसे हैं कि शहर में हर दिन औसतन 15 साइबर ठगी की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पीड़ितों को समय पर मदद नहीं मिल पा रही। जानकारी के अनुसार, साइबर ठगी होते ही मिनटों के भीतर पीड़ितों के खातों से पैसे निकल जाते हैं। अधिकांश मामलों में 1930 पर कॉल करने पर लाइन व्यस्त मिलती है। कई पीड़ितों का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने में 30 मिनट से एक घंटे तक का समय लग जाता है। इस देरी का सीधा फायदा ठगों को मिलता है, क्योंकि इतने समय में वे रकम पूरी तरह निकाल लेते हैं। अब एटीएम से हो रही पैसों की निकासी पहले जहां ठग रकम को दूसरे खातों में ट्रांसफर करते थे, वहीं अब एटीएम से नकद निकासी का चलन बढ़...