महाराजगंज, जुलाई 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। साइबर थाना टीम ठगी के मामले में अधिवक्ता के खाते से निकाले गए चार लाख रुपये वापस कराने में सफलता पाई है। झारखंड निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने ठगी की रकम वादी के बैंक खाते में वापस जमा कराया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी सजनू यादव व उनकी टीम ने आईटी एक्ट के तहत अधिवक्ता सैयद फिरोज अहमद की शिकायत पर जांच शुरू की थी। जांच में पता चला कि वादी के खाते से एक फर्जी लिंक के माध्यम से चार लाख रुपये एक क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर किए गए थे। उस क्रेडिट कार्ड के धारक की पहचान उत्कर्ष राज निवासी रांची, झारखंड के रूप में हुई। 25 जुलाई को टीम ने झारखंड पहुंचकर आरोपी उत्कर्ष को हिरासत में लिया और उसकी मदद से वादी के एचडीएफसी खाते में पूरे चार लाख रुपये वापस कराए। साइबर थाना की पुलिस आरोपी के खिलाफ आरोप...