जयपुर, जुलाई 1 -- राजस्थान में साइबर ठगों ने ठगी का नया और बेहद शातिर तरीका अपनाया है। अब वे कूरियर के ज़रिए नकली लॉटरी कूपन भेजकर आम लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। इस नए तरीके से प्रदेश में कई लोग लाखों की ठगी का शिकार हो चुके हैं। राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है और जनता से सतर्क रहने की अपील की है।कैसे देते हैं वारदात को अंजाम? साइबर अपराधी पहले पीड़ित को किसी अनजान नंबर से कॉल करते हैं। कॉल पर बताया जाता है कि उन्होंने किसी बड़ी कंपनी की लॉटरी में 10 से 15 लाख रुपए और एक चार पहिया गाड़ी जीती है। इसके बाद उनके पते पर एक कूरियर भेजा जाता है, जिसमें एक स्क्रैच कूपन और लॉटरी जीतने का फर्जी पत्र होता है। कूरियर मिलने के तुरंत बाद ठग दोबारा कॉल करते हैं और कूपन स्क्रैच करने को कहते हैं। स्क्रैच करने प...