फरीदाबाद, फरवरी 19 -- फरीदाबाद। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने एक आरोपी को गुरुग्राम से गिररफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी एक व्यक्ति से करीब 50 हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना एनआईटी में बीते दिन ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि चार जून-2024 को किसी ने उनसे क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर करीब पचास हजार रुपये ठग लिए थे। पुलिस टीम ने आरोपी अनुराग सक्सेना उर्फ सिम्मु निवासी पुरानी बस्ती कानपुर उत्तर प्रदेश को गुरुग्राम के दयानंद कालोनी सैक्टर-पांच से गिरफ्तार किया है। वहीं, पॉलिसी रिनुअल करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना एनआईटी की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सैयद खुर्शीद उर्फ इमरान और साहिल शेख के...