गोपालगंज, अगस्त 1 -- कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाना पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले का खुलासा करते हुए यूपी के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से 83 आधार कार्ड और 3 पैन कार्ड बरामद हुए हैं। ये ठग खाली पड़े बैंक खातों को मामूली रकम में खरीदकर साइबर फ्रॉड के जरिए ठगी की रकम मंगवाकर निकासी करता था। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गांव निवासी राज मोहम्मद मियां की पत्नी अफरीना खातूनके बैंक खाते से अवैध रूप से राशि निकासी के मामले में कुचायकोट थाना कांड संख्या 337/2025 दर्ज किया गया था। अनुसंधान के दौरान इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त की पहचान रवि कुमार पिता हरिहर यादव निवासी रामपुर बंगरा थाना तरैया सुजान जिला कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।...