लातेहार, सितम्बर 20 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के कुलगड़ा गांव स्थित प्रज्ञा केंद्र में शुक्रवार को साइबर ठगी करने पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बिजली के पोल में बांध कर जमकर धुनाई कर दी। जबकि अन्य दो युवक मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार प्रज्ञा केंद्र संचालक ऋतिक उर्फ विक्की कुमार के पास तीन युवक पहुंचे और 50 हजार रुपए की निकासी करने की मांग की। संचालक ने कहा कि फिलहाल केवल 30 हजार ही उपलब्ध है। जब निकासी की प्रक्रिया शुरू हुई तो युवकों की बातों में संदेह हुआ और आधार कार्ड मांगा गया। इसी दौरान दो युवक मौका देखकर फरार हो गए, जबकि एक युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर लाठी-डंडों से जमकर धुनाई कर दी। पूछताछ में युवक के पास से बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान उड़ीसा के पुरबकोटे, ज...