दुमका, अप्रैल 11 -- दुमका। प्रतिनिधि साइबर ठगी करने के संदेह में नगर थाना पुलिस ने चार युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही है। जानकारी के अनुसार दुमका शहर के रसिकपुर एक लॉज से चार युवकों को साइबर ठगी करने के संदेह में हिरासत में लिया गया है। सभी युवक साहिबगंज जिला के है और यहां लॉज में रखकर पढ़ाई करने के नाम पर साइबर ठगी करने का आरोप है। सभी युवकों को नगर थाना में रखा गया है। चारों से पुलिस सरगर्मी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...