बेगुसराय, अप्रैल 21 -- वीरपुर,निज संवाददाता। चिलमिल निवासी रविराज रंजन ने एक साइबर ठग को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। पंकज कुमार नाम का युवक यूपीआई के माध्यम से 20 हजार रुपए ठगने का प्रयास कर रहा था। इससे पूर्व भी उसने 10 हजार की ठगी करने की कोशिश की थी। उसने 12 अप्रैल को कहीं से उनके यूपीआई पर 10 हजार मंगवाया और बदले में उनसे नगद राशि ली। जिस नम्बर से राशि भेजी गई थी,उसने साइबर क्राइम ब्रांच में केस कर दिया कि उसका मोबाइल चोरी हो गया है और 10 हजार रुपए की निकासी यूपीआई के माध्यम से कर ली गई है। इसके बाद साइबर क्राइम ब्रांच ने रविराज रंजन के अकाउंट में 10 हजार रुपए होल्ड पर रख दिया और अकाउंट बन्द कर दिया। वह युवक फिर से रविवार को 20 हजार की ठगी के इरादे से आया था,किन्तु इस बार उसकी चालाकी नहीं चली और पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...