रुद्रपुर, जुलाई 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नए कानून को लेकर रवाना हुई ई-वैन से रोजाना आम जनता को जागरूक करने का काम कर रही है। कई गांव, वार्डों में जाकर लोगों को साइबर क्राइम और भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में जानकारी दी जा रही है। शनिवार को ई-वैन ट्रांजिंट कैंप पहुंची जहां पहले साइबर ठगी के बारे में बताया गया और कैसे सावधान रहे हैं, इसके बारे में जानकारी दी गई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आमजन को नए कानूनों को लेकर जागरूक करने के लिए एक जून को पुलिस कार्यालय परिसर से ई-वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। पुलिस मुख्यालय से मिली ई-वैन के जरिए पूरे जिले में नए कानूनों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ट्रांजिट कैंप से पहले लंबाखेड़ा, कोतवाली क्षेत्र, बिगवाड़ा, मलसी, अर्जुनपुर, शांति कॉलोनी...