निज संवाददाता, दिसम्बर 19 -- बिहार की मोतिहारी पुलिस ने साइबर ठगी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साइबर थाना पुलिस ने इस गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गैंग ने अब तक निवेश के नाम पर साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट करके लगभग 7 करोड़ रुपये बना लिए। बताया जा रहा है कि शातिरों ने एक व्यक्ति के अकाउंट में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये ट्रांसफर कर उसे निकाल लिए। इसी चक्कर में उनका भांडा फूट गया और वे पकड़े गए। मोतिहारी साइबर थाने की पुलिस ने साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि गिरोह ने सात करोड़ से अधिक की ठगी की है। निवेश के नाम पर व डिजिटल अरेस्ट कर लोगों को शिकार बनाया गया। एक खाते में संदिग्ध ट्रांजेक्शन की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। मोतिहारी के साइबर डीएसपी अ...