बुलंदशहर, मार्च 5 -- चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर में मंगलवार को स्वयं-सेवकों ने शाहपुर गांव में ग्रामीणों को साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट के बचने के उपाय बताए। कार्यक्रम अधिकारी डा. सतीश शर्मा के निर्देशन में स्वयं-सेवकों ने गांव में मोबाइल ठगी, साइबर अपराध और डिजिटल अरेस्ट से ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयं-सेवक हाथों में स्लोगन पट्टिकाएं लेकर डिजिटल अरेस्ट फ्राड है, मोबाइल धमकी फेंक हैं, साइबर क्राइम-ठगी से बचें, 1930 पर काल करें, पैसा पाने के लालच से बचें, अपना खाता सुरक्षित रखें आदि स्लोगन बोलते हुए मोहल्ले और गलियों में निकले। स्वयं सेवकों ने ग्रामीणों को बताया कि कोई संबंधी बनकर मदद के लिए रुपये ट्रांसफर कराता है, तो पहले उसकी पूरी जानकारी कर लें। इसके अलाव...