देवघर, दिसम्बर 21 -- देवघर। जिले में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दो अलग-अलग मामलों में साइबर ठगों ने कुल 71 हजार रुपए की ठगी कर ली है। दुमका जिले के भालसुमार गांव निवासी व नगर थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ अवस्थित हार्डवेयर दुकानदार ने घटना के बाबत थाने में शिकायत दी है। दोनों मामलों में पीड़ितों ने ठगों के झांसे में आकर ऑनलाइन भुगतान कर दिया है। भालसुमार गांव निवासी निरंजन कुमार यादव ने बताया कि ऑनलाइन गाड़ी बुक करायी थी। बुकिंग के कुछ समय बाद अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को संबंधित शोरूम प्रतिनिधि बताया। फोन करने वाले ने कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर गाड़ी की कुल कीमत का 50 प्रतिशत भुगतान कर दिया जाए, तो तुरंत गाड़ी उपलब्ध करा दी जाएगी। ठग की बातों में आकर निरंजन कुमार यादव ने बताए गए खाते में ऑनलाइन भुगतान कर दिया। पैसे ट्र...