लखनऊ, अक्टूबर 12 -- साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । लखनऊ में साइबर जालसाजों ने महिलाओं सहित छह लोगों के खातों से 7.72 लाख रुपये गायब कर दिए। पीड़ितों ने संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया है। कल्याणपुर स्थित कन्हैयानगर निवासी विमल प्रकाश श्रीवास्तव के मुताबिक वह आरबीएल बैंक का सुपर कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। 10 अक्टूबर को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने क्रेडिट कार्ड के केवाईसी का झांसा देकर जानकारी हासिल कर ली, फिर खाते से 25,414 रुपये पार कर दिए। वहीं, मड़ियांव के प्रीतिनगर अन्ना माार्केट निवासी प्राची जायसवाल ने बताया कि उनका नंबर एक व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा गया। जिसके बाद जालसाज ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ दिया। शुरु में टॉस्क पूरा करने पर उन्हें रुपये मिले। बाद प्री-पैड टॉस्क के ना...