साहिबगंज, जुलाई 28 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगी कर बैंक अकाउंट से अवैध रूप से रुपये निकासी कर लेने को लेकर राजमहल थाना क्षेत्र के काला पत्थर गांव निवासी युवक ने मामला दर्ज कराया है । पीड़ित विक्की कुमार ने पुलिस को बताया है कि बीते 2 मई को उसका मोबाइल सही ढंग से काम नहीं कर रहा था। बुधवारिया गांव के ऋषु राज उर्फ रिशु रजक ने कहा कि मोबाइल वह ठीक कर देगा इसके लिए मोबाइल उसके पास कुछ समय के लिए छोड़ना पड़ेगा। इसके बाद उसे मोबाइल सौंप दिया। ऋषु राज मेरा मोबाइल ठीक करके वापस लौटा दिया, लेकिन जब दूसरे दिन 03 मई को यूपीआई के जरिए मोबाइल में बैंक बैलेंस चेक किया तो पता चला कि मोबाइल से लिंक्ड उसके बैंक अकाउंट से से 82 हजार 200 रुपये विभिन्न तारीखों पर निकाल लिया गया है। मामले को लेकर पुलिस मामला दर्ज...