कानपुर, जनवरी 23 -- - व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर शेयर में कराया निवेश कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सऊदी अरब से लौटे कार चालक से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने 47.55 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित कई वर्षों बाद घर लौटा था। सऊदी अरब में जो कमाया उसे साइबर ठगों ने लूट लिया। मूलगंज पुलिस ने चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है। नया चौक निवासी सऊदी अरब में कार चलाने वाले गुफरान अब्दुल शकूर कुरैशी के मुताबिक उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप बी-51 मोनार्क नेटवर्थ वेल्थ अलायंस से जोड़कर शेयर बाजार में निवेश और मुनाफे का दावा किया गया। इसके बाद 11 अक्तूबर को ग्रुप एडमिन अनुश्री शाह ने फोन पर संपर्क किया और शक्ति कैपिटल प्लान नाम की योजना में निवेश करवाया। आरोपियों ने उनसे अलग-अलग वीआईपी योजनाओं के नाम पर कई बार पैसे जमा करवाए। उन्होंने बताए गए ...