देवरिया, नवम्बर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। चिकित्सक के यहां आनलाइन नम्बर लगाने के दौरान युवक के खाते से धोखाधड़ी कर उड़ाए गए 95 हजार रुपये को साइबर क्राइम की टीम ने कड़ी मशक्कत कर वापस कराया है। गुरूवार को एएसपी आनन्द कुमार पाण्डेय ने पीड़ित को रिफंड स्लीप देकर रूपये वापस कराए जाने की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित को चेहरा खुशी से खिल उठा। सलेमपुर कोतवाली के नदौली के रहने वाले धीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र रमाशंकर यादव ने कुछ दिन पूर्व एक चिकित्सक के यहां ऑनलाइन नम्बर लगाए , जिसके बाद जालसाजों ने फ्रॉड कॉल कर उनके खाते से 95,500 रुपए उड़ा लिए। इसकी जानकारी होते ही उन्होने इसकी शिकायत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर की एवं साइबर क्राइम टीम को आवेदन दिया। जिसके बाद साइबर क्राइम टीम ने काफी मशक्कत कर गुरूवार को पीड़ित के खाते में उड़ाए गए रुपये ...