मेरठ, नवम्बर 4 -- थाना परतापुर में गठित साइबर टीम ने एक बार फिर अपनी तत्परता और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए ठगी का शिकार हुई महिला को उसके 20 हजार रुपये वापस दिलाए। टीम की इस सराहनीय कार्रवाई की क्षेत्र में जमकर चर्चा है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बराल निवासी राखी पत्नी अरुण कुमार के पिताजी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। राखी ने इलाज के लिए गूगल पर अस्पताल का नंबर खोजा और वहां मिले एक नंबर पर कॉल कर अपॉइंटमेंट लिया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को अस्पताल का प्रतिनिधि बताया और ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर राखी से 20 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। भुगतान के बाद जब नंबर बंद हो गया तो राखी को ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता ने तुरंत राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए थाना परतापुर में गठित साइबर टीम की उपनिरीक्षक प्रे...