हापुड़, जुलाई 3 -- डिजिटल लेन-देन के इस दौर में एक छोटी सी चूक भी बड़ी आर्थिक हानि का कारण बन सकती है, लेकिन यदि समय रहते सही कदम उठाए जाएं तो राहत भी संभव है। ऐसा ही एक मामला सिंभावली क्षेत्र में सामने आया, जहां एक युवक द्वारा गलती से गलत यूपीआई आईडी पर भेजे गए 24 हजार रुपये साइबर क्राइम टीम की तत्परता से 48 घंटे के भीतर वापस मिल गए। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव रतूपुरा निवासी हसीन ने अपने किसी रिश्तेदार को 24 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने का प्रयास किया। लेकिन यूपीआई आईडी गलत टाइप होने के कारण पूरी राशि किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में चली गई। इस पर हसीन ने बिना देर किए थाना सिंभावली में तहरीर दी। मामला साइबर क्राइम टीम को सौंपा गया। टीम के सदस्य आकाश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलते ही तकनीकी जांच शुरू की गई और संबंधित बैंक व प्लेटफॉर्...