उन्नाव, जनवरी 16 -- शुक्लागंज, संवाददाता। एसएसपी के निर्देशन में चल रहे साइबर अपराध विरोधी अभियान के तहत गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने एक क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी मामले में पीड़ित को उसकी पूरी रकम वापस दिलाने में सफलता पाई है। अलीनगर आजाद नगर निवासी मोहसिन खान ने ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि 27 दिसंबर, 2025 को उनके क्रेडिट कार्ड से 15,000 रुपये की गैर-कानूनी निकासी हुई है। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गंगाघाट कोतवाली की साइबर टीम ने इस मामले को तत्काल गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। टीम की लगातार कोशिशों और बैंक तथा संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय के बाद गुरुवार को पीड़ित को उसके खाते में पूरी 15,000 रुपये की धनराशि वापस मिल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...