लखनऊ, जुलाई 25 -- भारी बारिश के दौरान विभूतिखंड इलाके में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर शुक्रवार शाम साइबर टावर (इमारत) का छज्जा गिर गया। मलबे में दबने से 22 वर्षीय रवि की मौत हो गई। वह बाराबंकी के रहने वाले थे और अपने दोस्त से मिलने के लिए साइबर टावर गए थे। बारिश के कारण छज्जे के नीचे खड़े हो गए थे। वहीं, दोस्त और इमारत के आस पास के लोगों का आरोप है कि टावर में स्थित एक निजी बैंक द्वारा बिना अनुमति के ठेकेदार से कटिंग कराकर निर्माण और एसी लगवाई जा रही थी। इस कारण एकाएक छज्जा भरभरा कर गिर गया और हादसे में रवि की मौत हो गई। रवि मूल रूप से बाराबंकी के शुगर मिल इलाके की शिव विहार कालोनी के रहने वाले थे। वह यहां टाइल्स स्टोन गैलरी में नौकरी करते थे। साइबर टावर के सातवें तल पर स्थित एक निजी कंपनी के दफ्तर में उनका दोस्त ब्रजेश नौकरी करता ह...