लखनऊ, जुलाई 17 -- साइबर जालसाज ने रिफंड का झांसा देकर एक युवक से 92 हजार रुपये ऐंठ लिए। अवध विहार योजना के मंदाकिनी एन्क्लेव निवासी अतुल कुमार त्रिपाठी ने ई-कॉमर्स कंपनी से सामान मंगाया था। सामान पसंद न आने पर उन्होंने ऑनलाइन सर्च कर कंपनी का नंबर निकाला। उस पर फोन किया तो जालसाज ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बता रिफंड कराने का झांसा देकर डिटेल ले ली। इसके बाद उनके खाते से 92 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...