लखनऊ, फरवरी 23 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाज ने महिला समेत सात लोगों के खाते से 9.74 लख रुपए पार कर दिए। पीड़ितों ने आशियाना, अलीगंज, गाजीपुर, गोमतीनगर और बीबीडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है। आशियाना एलडीए कॉलोनी सेक्टर-जी के संजीव शुक्ल ने बताया कि जालसाज ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर मुनाफे का का लालच देकर फंसाया। बातों में आकर उन्होंने 4.95 लाख जमा कर दिए। उन्होंने अपने शेयर बेचने को कहा तो फीस के नाम पर रुपए मांगे जाने लगे। वहीं, अलीगंज सेक्टर-ई निवासी संतोष कुमार के मुताबिक 17 फरवरी को उन्होंने ऑनलाइन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का नंबर निकालकर बात की। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने फीस के नाम पर खाते में 25 हजार रुपए जमा करा लिए। रुपए भेजते ही फोन स्विच ऑफ हो गया। उधर, गाजीपुर के न्य...