लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ, संवाददात। साइबर जालसाजों ने पीएसी सिपाही समेत नौ लोगों के खाते से 11 लाख रुपए उड़ा लिए। पीड़ितों ने गोमतीनगर, गौतमपल्ली, विकासनगर, गाजीपुर, चौक, मदेयगंज व आशियाना इलाके में मुकदमा दर्ज कराया है। इंदिरानगर के सी-ब्लॉक निवासी श्रुति शुक्ला के मुताबिक कुछ दिन पहले उनके पास एक महिला की कॉल आई। महिला ने खुद को स्टॉक मार्केट विशेषज्ञ संजीव भसीन की सहायक बता निवेश पर फायदे का झांसा दिया। बातों में आकर उन्होंने 4.40 लाख रुपये बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। रुपए निकालने के लिए कहा तो उन्हें ब्लॉक कर दिया। वहीं, शक्ति नगर के वेद प्रकाश के मतुाबिक उनसे भी निवेश के नाम पर 1.51 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। वहीं, विरामखंड -3 निवासी तेज सिंह के मुताबिक जालसाज ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कराने का झांसा दिया। जालसाज ने कहा कि योजना का फायदा...