लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने तीन लोगों के खाते से 3.47 लाख रुपए उड़ा लिए। पीड़ितों ने विकासनगर, कृष्णानगर और सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। विकासनगर के विनायकपुरम कॉलोनी निवासी आस्था पांडेय के मुताबिक छह जून को उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आस्था आपके पिता ने तुम्हारे खाते में पांच हजार रुपए भेजने के लिए कहा था। गलती से 50 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए। 45 हजार रुपए मेरे खाते में वापस भेज दो। बातों में आकर उन्होंने रुपए बताए खाते में भेज दिए। बाद में पता चला की उनके खाते में जालसाज ने उनके खाते में कोई रुपए भेजे ही नहीं थे। उधर, कृष्णानगर के कनौसी निवासी रजनीश से जालसाज ने कूरियर कंपनी कर्मचारी बता डिटेल ले ली। इसके बाद उनके खाते से 2.70 लाख रुपये पार कर दिए। वहीं, सरोजनीनग...