लखनऊ, अक्टूबर 1 -- साइबर जालसाजों ने एक महिला लोकतंत्र सेनानी सहित पांच लोगों के खातों से 16.53 लाख रुपये पार कर दिए। यह घटनाएं जानकीपुरम, गोमतीनगर, इंदिरानगर व पीजीआई थाना क्षेत्र में हुई हैं। जानकीपुरम गार्डन निवासी राहुल सिंह के मुताबिक कुछ दिन पहले टेलीग्राम ग्रुप पर फ्रीलांसिग जॉब के लिए संपर्क किया गया। युवती ने लिंक भेजकर बताया कि अमेजान पर कुछ प्रोडक्ट को एड कर उनका स्क्रीन शॉट जमा करने पर कमीशन दिया जाएगा। काम करने पर उन्हें कमीशन भी मिला, लेकिन उसके बाद प्रीपेड टॉस्क के नाम पर उनसे कई बार में 11.92 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद सारी रकम क्लियर करने के नाम पर पांच लाख की मांग की गयी तो उन्हें शक हुआ। बैंक में शिकायत करने के बाद राहुल ने जानकीपुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, गोमतीनगर के एल्डिको ग्रीन्स निवासी प्रथम...