लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता साइबर जालसाजों ने महिला समेत नौ लोगों के खाते से 6.49 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ितों ने कृष्णानगर, इंदिरानगर, विभूतिखंड, गाजीपुर, आलमबाग व गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णानगर के विराट नगर निवासी सतीश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक कुछ दिन पहले उनके पास आरबीएल क्रेडिट सर्विस से कॉल आयी। फोनकर्ता ने लिंक भेजा। लिंक खोलते ही खाते से करीब 28 हजार रुपए निकल गए। वहीं, रामदास खेड़ा निवासी बलदेव कुमार शर्मा के मुताबिक 4 सितंबर को पुणे में कुत्ता खरीदने के लिए एक व्यक्ति से बात हुई। जालसाज ने कई मदों में 35,988 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी कुत्ता नहीं भेजा। उधर, कृष्णानगर के विजयनगर निवासी वैभव कुमार के मुताबिक फोनकर्ता ने खुद को एसपी बता कहा कि आपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखी है। आपके खिलाफ मु...