लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने तीन लोगों के खाते से 1.56 लाख रुपए उड़ा लिए। पीड़ितों की तहरीर पर तालकटोरा व ठाकुरगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है। सुशांत गोल्फ सिटी के रिशिता सेलिब्रिटी ग्रींस निवासी कमलेश गुप्ता कुछ दिन पहले उनके पास एक कॉल आई। फोनकर्ता ने योग खुद को पतांजलि हरिद्वार से आचार्य विशाल वर्मा पतांजलि योगपीठ में उपचार में 15 प्रतिशत की छूट की बात बताई। बातों में आकर उन्होंने दो लोगों के इलाज के लिए बताए खाते में करीब 49 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद इलाज स्वामी रामदेव व आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण से कराने के नाम पर करीब 31 हजार रुपये और ट्रांसफर करवा लिए। टिकट कराने के बाद उन्होंने 25 जुलाई को आचार्य विशाल को फोन किया तो वह स्विच ऑफ था। वहीं, राजाजीपुरम ई-ब्लॉ...