फरीदाबाद, जुलाई 9 -- पलवल। पलवल पुलिस ने फर्जी सिम कार्डों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर सामान बेचने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग को बैंक खाता मुहैया कराने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना प्रभारी नवीन कुमार व टीम ने इस मामले की जांच की। पहले तीन आरोपियों तालिम, सहरुन और अफसीन को हथीन-पलवल रोड से पकड़ा गया था। ये आरोपी ''सरदार जी टॉयज'' और ''पेट शॉप'' जैसे नामों से इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर खिलौने व पालतू जानवर बेचने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। अब इस गैंग को खाता देने वाले चौथे आरोपी दीन मोहम्मद को गांव खिल्लूका से पकड़ा गया है। पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस साइबर ठगी नेटवर्क से जुड़ा कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...