लखनऊ, नवम्बर 16 -- यूपीपीसीएल से रिटायर डीजीएम ओम प्रकाश नारायण को डिजिटल अरेस्ट कर 47 लाख रुपये ठगी के मामले में साइबर थाना पुलिस ने जालसाजों के दो खाते फ्रीज कर दिए। दोनों खातों में 25 लाख रुपये भी वापस करा लिए हैं। पुलिस अब गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि जालसाजों ने उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर कराए थे। ठगी की जानकारी होते ही पीड़ित ओम प्रकाश नारायण ने साइबर क्राइम सेल के शिकायत नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करा दी थी। इससे खाते फ्रीज कराने में आसानी हुई। जल्द ही अब फ्रीज कराई हुई रकम ओम प्रकाश नारायण को वापस की जाएगी। जालसाजों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ओम प्रकाश को मनी लांड्रिंग के केस में जेल भेजने की धमकी दी थी। जालसाजों ने उन्हें दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 47 ...