फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- फरीदाबाद। बाबा फरीद पार्क में सोमवार को साइबर थाना एनआईटी फरीदाबाद की टीम ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान लोगों को ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड और सोशल मीडिया हैकिंग से बचने के उपाय बताए गए। डीसीपी अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस ने कहा कि आज के डिजिटल दौर में जागरूक रहना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। टीम ने बताया कि किसी भी अनजान लिंक, ईमेल, कॉल या क्यूआर कोड पर अपनी निजी या बैंकिंग जानकारी साझा न करें। उन्होंने लोगों को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in और हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी, ताकि किसी भी साइबर अपराध की तुरंत रिपोर्ट की जा सके। पुलिस ने संदेश दिया कि सतर्क नागरिक ही सुरक्षित नागरिक है। साइबर अपराध से बचें और जागरूक रहें। इस मौके पर बड़ी संख...