संतकबीरनगर, दिसम्बर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के साइबर थाने की पुलिस की सजगता की वजह से साइबर फ्राड के शिकार हुए गुजरात के एक व्यापारी का करीब 25 लाख रुपये संदिग्ध खाते में होल्ड कराने से बच गया। आन लाइन ट्रेडिंग से लाभ कमाने के चक्कर में गुजरात के व्यापारी के साथ सवा दो करोड़ रुपये का फ्राड हुआ है। इस मामले में गुजरात के बलसाड़ पुलिस स्टेशन में हुई शिकायत से दो दिन पहले ही यहां की साइबर थाने की पुलिस ने मामला पकड़ लिया। साइबर थाने की पुलिस लोगो को आगाह कर रही है कि आनलाइन ट्रेडिंग और निवेश करने में सतर्कता बरतें, वरना ठगी के शिकार हो सकते हैं। ऑनलाइन ट्रेडिंग और निवेश के धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। जिसमें विशेष रूप से लोग फर्जी गोल्ड, शेयर और शॉपिंग साइट्स में निवेश करने के बाद भारी नुकसान उठ...