नवादा, अप्रैल 23 -- नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसं नवादा की वारिसलीगंज पुलिस ने फायनेंस कम्पनियों के नाम पर लोन देने का झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक साइबर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस की एक टीम ने 21 अप्रैल की दोपहर तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से छापेमारी कर ठगी करते गिरोह के छह साइबर अपराधियों को वारिसलीगंज के टाटी मीर बिगहा से रंगेहाथ दबोच लिया। घटना के वक्त सभी आरोपित टाटी मीर बिगहा मुख्य सड़क से करीब 50 मीटर पूरब ताड़ के पेड़ों की आड़ में ऑनलाइन ठगी में लिप्त थे। छापेमारी के क्रम में कई आरोपित पुलिस से बचकर भाग निकले। गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से 06 मोबाइल, 01 डायरी व 13 पेज कस्टमर डेटाशीट बरामद किया गया। नवादा के एसपी के निर्देश पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ...