हरदोई, मई 14 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में बिलग्राम कस्बे में एटीएम से साइबर क्राइम करने वाले हरियाणा के एक व्यक्ति को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौपा है । गिरीश चंद्र निवासी गनीपुर ने बताया कि वह सुबह सीमेंट लेने के लिए बिलग्राम आया था । एटीएम से पैसे निकाल कर जैसे ही बाहर आया तब तक दो व्यक्ति आये। उन्होंने कहा कि अपनी रिसीविंग निकाल लीजिए, तब तक उसका एटीएम काम नहीं कर रहा है। रिसीविंग के लिए जैसे ही उसने दोबारा अपना एटीएम कार्ड लगाया तभी दोनों व्यक्तियों ने ऐसा कुछ कर दिया कि पूरा अकाउंट ही हैक हो गया। ऐसा जानकर उसने एक व्यक्ति को तत्काल पकड़ लिया। दूसरा व्यक्ति मौका देखकर भाग गया। उस व्यक्ति को पकड़कर पब्लिक ने बिलग्राम पुलिस को सौप दिया है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। किसान का कहना है उसका पूरा अकाउंट ही हैक हो गया है । किसी प्रक...