जहानाबाद, अगस्त 24 -- करपी, निज संवाददाता। इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका एवं उसके लाभार्थी साइबर क्रिमिनल के निशाने पर हैं। विभिन्न सेविकाओं को एवं उसके लाभार्थियों के पास कभी निदेशालय, कभी बाल विकास परियोजना कार्यालय तो कभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय के नाम से फर्जी कॉल प्रतिदिन आ रहे हैं। फोन करने वाला व्यक्ति टेलीफोन पर लाभार्थियों से एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं से कहता है कि मैं निदेशालय से बोल रहा हूं। या फिर मैं आंगनवाड़ी कार्यालय से बोल रहा हूं। आपके पास आपके नाम से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना या फिर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि आई हुई है। आपका खाता नंबर गलत है।अगर आप पे फोन या गूगल पे चलाते हैं तो उसका नंबर बताएं। नंबर बताने के बाद कुछ रुपए डालकर लालच दिया जाता है। इसके उपरांत उसके खाते की राशि शून्य ह...